20 लाख करोड़ के पैकेज के लिए पीएम मोदी का जताया आभार

एस के शर्मा। हमीरपुर

हमीरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को देश के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं। शर्मा ने इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने तथा देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर सिद्ध होगा। बलदेव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक के रूप में समय-समय पर अपना मार्गदर्शन दिया है। हम सब प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि कोरोना संकट से उबरने के लिए देश के गरीब, किसान, मजदूर, एमएसएमई, प्रवासी श्रमिकों, फेरी नीति से आच्छादित होने वाले ठेला, रेहड़ी, व्यवसायी व अन्य रोज कमाने-खाने वाले लोगों के लिए बहुत बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 

http://eepurl.com/g0Ryzj

लॉकडाउन के कारण हिमाचल में आर्थिकी का महत्वपूर्ण स्रोत पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है तो सूक्ष्म, लघु एवं मंझौले उद्योगों पर भी असर पड़ा है। अब प्रधानमंत्री के आर्थिकी पैकेज के एलान से हिमाचल को भी मौजूदा परिस्थितियों से उबरने में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अलावा खेती-किसानी को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी। औद्योगिक इकाइयां तेजी से दौड़ सकेंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष ने मजदूरों, उद्योगों, किसानों के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिकी पैकेज के एलान पर प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया। साथ ही कहा कि इससे श्रमिकों, किसानों, कुटीर उद्योगों और एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय आर्थिकी को बढ़ावा मिलेगा। लोकल के लिए हमें वोकल बनना है।उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बड़े आर्थिक पैकेज के माध्यम से न केवल हिमाचल प्रदेश का एमएसएमई सेक्टर को नई ऊंचाईयां मिलेगी। कोरोना संकट के कारण लोकल छोटे एवं बड़े व्यवसायी के सामने कुछ विषम स्थितियां आई थीं, ये पैकेज उन्हें एक बार फिर से आगे बढ़ने के लिए एक नया संबल होगा।