शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हुआ सरस मेले का आगाज़

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर दस दिवसीय सरस् मेले का आगाज हो गया है। मेले में स्वयं सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। मेले का शुभारम्भ आज शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। सरस मेले में मुख्य तौर पर स्वयं सहायता समूहों  द्वारा तैयार चितकारी सूट, पेंटिंग, अचार, चटनी, आयुर्वेदिक वस्तुएं, हिमाचली शहद, चम्बा के आचार, वस्त्र, मसाले, तेल, और विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट हैंडीक्राफ्ट को बिक्री के लिए रख गए हैं।

सुरेश भारद्वाज ने बताया कि मेले में तेरह प्रदेशों सहित हिमाचल के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह इस मेले में आये हुए हैं। हिमाचल की महिलाओं द्वारा जो उत्पादक बनाए जाते थे, उन्हें मार्केट नहीं मिलती थी। अब इस मेले के माध्यम से उन्हें अपनी वस्तु को बेचने के लिए एक बाजार उपलब्ध हुआ है। साथ में उनके द्वारा तैयार किए उत्पादकों के बारे में जनता को भी पता चल सकेगा।

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को उचित मंच प्रदान करने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जा रहा है।