पूरा निर्माण होने से ही पहले ही गिर गया तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल

The bridge being built at a cost of three crores fell even before the construction was completed
पूरा निर्माण होने से ही पहले ही गिर गया तीन करोड़ की लागत से बन रहा पुल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा 
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के 2 गांव जलाडी व खरट में तीन करोड से हो रहे रिवर ब्रिज मुकम्मल होने से पहले ही ध्वस्त हो गया। इस घटना ने लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। बता दें कि इस पुल की लंबाई 104 मीटर निर्धारित थी।

यह भी पढ़ेंः शिमला MC चुनाव में हार देख बौखला गई है भाजपा, लगा रही है झूठे आरोप: नरेश चौहान


पुल का निर्माण करवाने के लिए संबंधित गांवों के लोग सालों से कोशिश में लगे हुए थे। हालांकि रिवर ब्रिज के गिरने के बाद भले ही विभाग में और ठेकेदार में खलबली मच गई है, इस बाबत जब कांगड़ा एक्शन सुशील डडवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच करने के बाद ही स्थिति बताई जाएगी। उनसे जब पूछा गया कि पुल का निर्माण कार्य कितना हो चुका था तो उन्होंने कहा कि कार्य सिर्फ 30 से 40 प्रतिशत ही हुआ था।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।