बारिश के कहर से शिमला में गिरा भवन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी शिमला में शनिवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। छोटा शिमला के एरा होम इलाके में चार मंजिला भवन ढह गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह भवन शहर के कारोबारी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। ये भवन कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है। हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था।भवन ढह जाने से साथ लगते मकान में मलबा जा गिरा है जिससे साथ लगते मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है।

वही शिमला शहरी एसडीएम नीरज चाँदला भी मौके पर पहुची ओर नुक्सान का जायजा लिया और भवन कैसे गिरा इसकी जांच की बात कही। उन्होंने कहा कि भवन गिरने की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर भेजे गए थे और इसमे कोई जाने नुकसान नही हुआ। भवन गिरने से आसपास के भवनों को भी नुक्सान हुआ है। भवन कैसे गिरा है इसकी जांच की जाएगी

वही स्थानीय पार्षद विदुषी ने कहा कि ये भवन बारिश के चलते नही गिरा है वल्कि भवन का निर्माण सही नही हुआ था जिसके चलते भवन गिरा है। ये भवन अभी ही हाल में बनाया गया था और फ्लेट बेचे गए थे हालांकि हादसे के वक्त भवन में कोई नही था।