लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर चुराह के व्यापार मंडल ने जताई आपत्ति

The business board of Churah expressed objection on the functioning of the Public Works Department
उपायुक्त चंबा से मिला व्यापार मंडल नकरोड़ का प्रतिनिधिमंडल
उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत व्यापार मंडल नकरोड़ का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त चंबा दुनीचंद राणा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारियों ने उपायुक्त से कालोनी मोड़, शिकारी मोड़ तथा नकरोड़ बाजार से हटाए गए कब्जों से विस्थापित हुए परिवारों को राहत देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि इन स्थानों पर लोक निर्माण विभाग की भूमि से स्थानीय लोगों ने खुद ही अपनी दुकानें तोड़कर खाली कर दी हैं, लेकिन एनएचपीसी की भूमि तथा निजी भूमि पर बनी दुकानों को हटाने के लिए भी संबंधित विभाग ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जोकि गलत हैं।

यह भी पढे़ं : सही समय पर बच्चों के सभी टीकाकरण का रखें खास ध्यान: एडीसी

उन्होंने कहा कि जो भूमि लोक निर्माण विभाग के अधीन नहीं आती है, वहां बैठे दुकानदारों को तंग न किया जाए। साथ ही उन्होंने इन स्थानों से विस्थापित करीब 140 परिवारों को राहत देते हुए कहीं अन्य स्थान पर भूमि मुहैया करवाने की भी मांग की है। इस अवसर पर उपायुक्त चंबा ने जहां लोगों को आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, वहीं संबंधित एसडीएम को भूमि की निशानदेही कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।