मंडी में 17 वर्षीय युवती द्वारा की गई आत्महत्या का मामला पहुंचा एसपी मंडी के दरबार

The case of suicide by a 17-year-old girl in Mandi reached the court of SP Mandi

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के चच्योट तहसील (Chachyot Tehsil) के मानसा गांव में 17 साल की युवती द्वारा की गई आत्महत्या का मामला अब एसपी मंडी के दरबार पहुंच गया हैं। मंगलवार को पीड़ित के परिजनों सहित गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन से मिला और एक ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यथा को सुनाया। ज्ञापन के माध्यम से मृतक युवती के परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई हैं, मृतका के पिता पूर्ण चंद व चाचा परम देव ने बताया कि उनकी बेटी को लंबे समय से क्षेत्र का एक युवक मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था जिसकी वजह से उनकी बेटी आत्महत्या करने पर मजबूर हुई।

यह भी पढ़ेंः  भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्वर्णकारों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

उन्होनें कहा कि पहले भी युवक की शिकायत गोहर पुलिस थाना (Gohar Police Station) में की गई थी लेकिन बाद में समझौता होने पर युवक ने माफी मांग ली, लेकिन कुछ समय के बाद भी वह युवक उनकी बेटी को मानसिंक रूप से प्रताड़ित करने लगा जिसको लेकर उनकी बेटी को आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। परिजनों की मानें तो गोहर पुलिस भी इस मामले पर सही ढंग से कार्यवाही नहीं कर रही हैं। परिजनों ने कहा कि आज वह एसपी मंडी से मिले हैं और एसपी मंडी ने उन्हें आश्वासन दिया हैं कि इस सदर्भ पर निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।