महिला आरक्षण बिल को केंद्र सरकार विधेयक सुझावों के साथ जल्द करे लागू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

इंटक महिला प्रदेशाध्यक्ष सारिका कटोच पंवर और प्रदेश मीडिया सलाहकार पूनम मैथिल ने कहा कि संसद में पारित नारी शक्ति वंदन अधिनियम का हम समर्थन करते हैं लेकिन जैसा कि केंद्र सरकार द्वारा बताया गया है कि महिला आरक्षण को लागू करने के लिए जनगणना तथा परिसीमन करने हेतू समय लगेगा और उसके पश्चात ही इसे लागू किया जा सकेगा। इस पर महिला इंटक का यह मानना है कि यदि केंद्र सरकार चाहे तो इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर सकती है क्योंकि वर्तमान सरकार को पक्ष एवं विपक्ष का समर्थन एवं सहयोग प्राप्त है।

यह भी पढ़ेंः अभिनेता आमिर खान ने आपदा राहत कोष में 25 लाख का दिया अंशदान

इस विधेयक को पारित करने से हिमाचल जैसे विकासशील प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सुदृढ़ होगा। जिससे कि अनुसूचित जातियों और जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग में से चुनावों में महिलाओं को सही प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सकेगा। जैसा कि विदित है कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी में 70 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी है। एवं महिला इंटक का यह मत है कि इस विधेयक को उपरोक्त सुझावों के साथ शीघ्र अति शीघ्र लागू किया जाए। ताकि विकास में महिलाएं अपनी सकरात्मक भूमिका निभा सकें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें