उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला महामंत्री राकेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के 2 साल सरकार व उनके विधायकों का काम हिमाचल की जनता को बेवकूफ बनाने में और भाजपा को कोसने में गुजर गया वहीं सरकार का 2 साल का कार्यकाल अपने मित्रों को अपने परिवारों को अपनी पत्नी को विधायक बनाने विधायकों के परिवारों की व्यवस्था सुधारने में ही गुजर गया ।
उन्होंने कहा कि आज डिपो में राशन के लाले पड़े हैं महिलाओं को 1500 रूपए देने में सरकार नाकाम रही बेरोजगार युवा सड़कों पर उतर रहे हैं । हिमाचल का युवा नशे की चपेट में आ गया है वहीं हिमाचल में दिन प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है । पंचायत और नगर पंचायतो में काम बंद पड़े हैं सरकार के पास पैसा नहीं है नगर पंचायत को जबरदस्ती टैक्स लगाने पड़ रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जनता के ऊपर जबरदस्ती टेक्स् थोपे जा रहे हैं । राकेश चौहान ने कहा कि सरकार अपनी पीठ खुद थप-थपा रही है और केंद्रीय योजनाओं के सहारे सरकार चली हुई है सरकार के कुप्रबंधन की पोल खुल गई है 4106 करोड़ के यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट सरकार जमा नहीं करवा पाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार की हालत खराब है मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए जनता की भलाई इसी में ही है ।
संवाददाताः मुनीष कोहली