चंबा को जाने वाले रास्ते के हालात हुए खस्ता, वाहन चालक परेशान

उज्जवल हिमाचल। चंबा
हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग भले ही लोगों को बेहतर सड़क सुविधा देने की बात करता हो परंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ग्राम पंचायत कोहाल के तहत लढान बस स्टैंड से सोही को जाने वाले रास्ते की खस्ता हालत से इन दिनों वाहन चालकों को काफी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चले कि इस मार्ग की खस्ता हालत आज से नहीं अपितु लंबे समय से ही चली आ रही है और इस सड़क को देखकर यह नहीं लगता है कि सड़क में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क। बरसात के दिनों में भारी बारिश होने से सड़क को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में सड़क कई जगहों से तंग हो चुकी है।

यह खबर पढ़ेंः शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में उमडा भक्तों की आस्था का सैलाब


जिस कारण कि इस मार्ग पर सड़क हादसे भी हो सकते हैं। हालांकि सड़क की दयनीय हालत से वाहन चालक काफी परेशान है। वाहन चालक लोक निर्माण विभाग से सड़क की खस्ता हालत को सुधारने की मांग कर रहे हैं ताकि सुरक्षा के साथ अपने सफर को तय कर सके।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।