पधर के देवता हार भ्रमण से लौटेः देव सूत्रधारी ब्रह्मा एक महीने बाद मूल मंदिर में विराजमान

The deity of Padhar returned from tour: Dev Sutradhari Brahma sits in the original temple after a month

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल के मंडी जिले के पधर क्षेत्र के आराध्य देव सूत्रधारी ब्रह्मा एक माह के हार भ्रमण से लौट कर सुराहण स्थित अपने मूल मंदिर (मंडाहर) में विराजमान हुए। यहां पधर-घोघरधार सड़क मार्ग स्थित देव सूत्रधारी ब्रह्मा के नवनिर्मित सार्वजनिक मंदिर का गुरुवार को प्रतिष्ठा समारोह था। इस समारोह में देवता ने विशेष रूप से शिरकत करके महायज्ञ में भाग लिया। देव सूत्रधारी ब्रह्मा का नया मंदिर सार्वजनिक स्थल पर बनाया गया है, जहां रोजाना श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकते हैं। प्रतिष्ठा समारोह में महायज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे (लंगर) की व्यवस्था भी की गई।

देवता ने भंडारे में शामिल सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। देव सूत्रधारी ब्रह्मा अब 2 माह तक अपने मूल मंदिर में ही विराजमान रहेंगे। 1 अप्रैल से जोगेंद्रनगर में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला में शामिल होंगे। उसके बाद 15 अप्रैल से पधर में मनाए जाने वाले 5 दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला में देवता शोभा यात्रा की अगुवाई करेंगे।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा में 49वीं उप मंडल खेल परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक खेलों का आयोजन

प्रतिष्ठा समारोह में यह लोग रहे मौजूद
देव सूत्रधारी ब्रह्मा के नए सार्वजनिक मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में 25 से अधिक ब्राह्मणों ने महायज्ञ में हिस्सा लिया। इस दौरान देव कमेटी प्रधान नारायण दास, पुजारी मंगलू राम, बड़ा गुर गोपाल दास, जोगणी गुर अंकृत, भंडारी राजेश कुमार, दुमच बीरी सिंह, तिलक राज और करंडयाही सुंदर लाल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।