जंजैहली के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में डिनोटिफाई संस्थानों को नोटिफाई करने की उठाई मांग

The delegation of Janjehli raised the demand for notifying denotified institutions in the area.
सराज विधानसभा के जंजैहली क्षेत्र से CM सुख्खू से मंडी में मिलने जा रहा प्रतिनिधिमंडल
उज्जवल हिमाचल। मंडी

सराज विधानसभा के जंजैहली क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी सर्किट हाउस में रविवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू से मिलने जा रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल का ने नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जगदीश रेड्डी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर्व पर त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम में महामृत्युंजय जाप व हवन, पवन काजल ने डाली आहुतियां

 

इस मौके पर जानकारी देते हुए जगदीश रेड्डी ने कहा कि क्षेत्र के जंजैहली से एक प्रतिनिधिमंडल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से अपनी समस्याओं को लेकर उनके नेतृत्व में मंडी सर्किट हाउस में मिलने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र में बिना बजट के प्रावधान से संस्थान खोल दिए गए थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश सरकार से क्षेत्र में डिनोटिफाई किए गए संस्थानों के लिए बजट का प्रावधान कर फिर से खोलने की मांग की है।

संवाददाता: उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।