उज्जवल हिमाचल। चंबा
पिछले लंबे समय से केला से लेकर कुठेड़ तक सड़क की मांग को आज चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने आखिरकार पूरा कर दिया। बता दें की करीब पौन तीन किलोमीटर की इस सड़क पर करीब 63 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। उस सड़क को बनने में करीब 6 महीनों का समय लगेगा।
यह भी पढ़ें : साईं मंदिर में भव्य हवन यज्ञ के साथ मां महिषासुर दुर्गुणी की मूर्ति स्थापना
हालंकि इस सड़क की मांग ग्रामीण लोग पिछली सरकार के समय से करते चले आ रहे थे पर उनकी इस मांग को पूर्व सरकार में रह रहे विधायक ने पूरा नहीं किया। परंतु नई सरकार में बने चंबा सदर के विधायक ने इस सड़क को प्राथमिकता के आधार पर इसका भूमि पूजन करते हुए इसका आज श्री गणेश कर दिया।
अपनी मांग को केवल दो महीनों में पूरा होते देखकर वहां के स्थानीय लोगों ने अपने विधायक नीरज नय्यर का जहां जमकर स्वागत किया वहीं जमकर नारे भी लगाए। इस मौके पर चंबा सदर के विधायक ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा दायित्व है की हम लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे और लोगों ने हमको जिस काम को भेजा है उसको प्राथमिकता के आधार पर करें।