सीमेंट कंपनी और ट्रक ऑपरेसर्ट का विवाद नहीं ले रहा थमने का नाम

बीडीटीएस के पूर्व चेयरमैन कश्मीर सिंह चंदेल ने ट्रक ऑपरेटर्स के लिए जताई चिंता
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के बरमाणा स्थित सीमेंट कम्पनी प्रबन्धन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर चले विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रक ऑपरेटर्स की समस्याओं को लेकर आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान बीडीटीएस के पूर्व चेयरमैन कश्मीर सिंह चंदेल ने कहा कि सीमेंट कंपनी से जुड़े ऑपरेटर्स की हालत इतनी खस्ता हो चली है कि उन्हें डर है कि कहीं पंजाब में कर्ज तले दबे किसानों द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने के रास्ते पर चलते हुए कहीं ऑपरेटर्स भी आत्महत्या ना कर लें।

क्योंकि आज ट्रक ऑपरेटर्स गाड़ी की क़िस्त तक नहीं चुका पा रहे हैं और ऐसे में कोई गलत कदम ना उठा ले। साथ ही कश्मीर सिंह ने ऑपरेटर द्वारा भविष्य में ऐसा कोई कदम उठाए जाने पर इसकी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन व प्रदेश सरकार की होने की बात कहते हुए बीडीटीएस द्वारा संचालित गौशालाओं का संचालन बंद करने व उन्हें सरकार के जिम्मे पर खुला छोड़ने की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़ें : विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भी चढ़ा हंगामे की भेंट

वहीं ट्रक ऑपरेटर नीलम चंदेल ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा पहले उन्हें मल्टी एक्सल गाड़ियां लेने को कहा और जब ऑपरेटर्स ने इन्हें फाइनेंस पर खरीदा तो कंपनी प्लांट बंद कर दिया जिससे वह गाड़ी की क़िस्त नहीं दे पा रहे हैं और इसकी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की है। साथ नीलम चंदेल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर व सीएम सुखविंदर सिंह सुखु से जल्द ही मामले का संज्ञान लेकर सीमेंट प्लांट खुलवाने व ऑपरेटर्स की मांगे पूरी करने की अपील की है नहीं तो आने वाले समय में ऑपरेटर्स आत्महत्या जैसा कोई गलत कदम उठा सकता है जिसकी जिम्मेवारी उनकी होगी।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।