पालमपुर से कांगड़ा जा रही बस के चालक को आया हार्ट अटैक, पेड़ से टकराई बस

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन नए-नए सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपनी ही लापरवाही के कारण अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। ताजा मामले में कांगड़ा जिले के पालमपुर अंतर्गत आते दरंग गांव में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में करीब 10 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है।

जानकारी के मुताबिक, पालमपुर से कांगड़ा जा रही एक निजी बस जैसे ही दरंग के पास पहुंची तो चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने के कारण चालक चलती बस से नियंत्रण खो बैठा और बस एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में भी अफरा-तफरी मच गई।

पहले तो चालक को उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं, दूसरी तरफ बस में सवार 10 के करीब यात्रियों को भी चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चालक की पहचान भोलू (50) निवासी शिल्ला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि चालक को जैसे ही हार्ट अटैक आया तो उसने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को खाई में जाने से बचा लिया और सड़क के किनारे लगे पेड़ से बस को टकरा दिया जिससे बस वहीं पर रुक गई।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।