उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर आबकारी विभाग ने प्रदेश में अवैध शराब बनाने वालों व अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ धरातल पर मुहिम तेज कर दी है। यह जानकारी उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी कमिश्नर प्रीत पाल सिंह नूरपूर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि जसूर क्षेत्र में तीन दिनों से दिन-रात नाके के दौरान एक अल्टो कार से नाकाबंदी के दौरान चार पेंटी देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
टीम का नेतृत्व पवन कुमार व देवराज विभागीय अधिकारी कर रहे थे। वहीं आरोपी की पहचान अनू शर्मा पुत्र कृष्ण शर्मा निवासी जाछ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
संवाददाताः विनय महाजन