सोने के दामों में आई गिरावट, चांदी पहुंची 70 हजार, जानें आज के ताजा भाव

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

सोने चांदी की कीमतों में तेजी का दौर आज गुरुवार को भी जारी है। आज लगातार तीसरे दिन सोना चांदी की कीमतें उछाल के साथ ट्रेंड करती दिखाई दी। गुड रिटर्न्स वेबसाइट ने गुरुवार 14 अप्रैल 2022 को सोना चांदी की नई कीमतें जारी की।

इस नए कारोबारी सप्ताह में सोने चांदी की कीमतें खरीदारों को झटका दे रही हैं । मंगलवार को सोना चांदी उछाल के साथ खुला , बुधवार को भी यही क्रम जारी रहा और आज गुरुवार को भी सोना चांदी की कीमतें तेज खुली। नई कीमतों के मुताबिक सोना (22 कैरेट) 200 रुपये प्रति दस ग्राम तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा है वहीं चांदी 700 रुपये प्रति किलोग्राम उछाल के साथ कारोबार करती दिखाई दी।