भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अंतिम टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा अंतिम टेस्ट पहुंचा रोमांचक मोड़ पर

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीज गुजरात के अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा और अंतिम टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के चौथे दिन लंच तक भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 362 रन हो गया है। विराट कोहली 88 रन बनाकर मैदान पर खेल रहे हैं।

उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (25) रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे दिन भारत को रविंद्र जडेजा (28) के रूप में एक झटका लगा है। आपको बता दें कि चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ेंः कल से बिगड़ सकते है मौसम के मिजाज,येलो अलर्ट हुआ जारी


भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया
के स्कोर से करीब 120 रन पीछे है। भारत के लिए मुश्किल यह है कि मैच के तीन दिन खत्म हो चुके हैं और अब यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। भारत को अगर यह मैच जीतना है, तो भारतीय बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।