हिमाचलः 15 दिसंबर फूल उत्पादकों को मिलेगी फूल मंडी की सुविधा

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल प्रदेश के पुष्प उत्पादकों को की सुविधा मिलने जा रही है। अब पुष्प उत्पादकों को फूलों को बेचने के लिए दिल्ली या अन्य राज्यों की तरफ रूख नहीं करना पड़ेगा क्योंकि हिमाचल के जिला सोलन के परवाणू में मंडी समिति की ओर से पुष्प मंडी का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 15 दिसंबर तक यह मंडी उत्पादकों के लिए खोल दी जाएगी। जिससे प्रदेश के पुष्प उत्पादकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। जिला सोलन के चायल क्षेत्र में सबसे अधिक फूलों की खेती होती है। हर वर्ष यहां से करोड़ों का फूल कारोबार होता है।

जानकारी के अनुसार मंडी समिति सोलन की ओर से कालका.शिमला एनएच पर परवाणू के समीप एक करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से पुष्प मंडी का निर्माण किया है। प्रथम चरण में मंडी में दस दुकानों का निर्माण किया गया है। जहां पर जिला सहित प्रदेश के पुष्प उत्पादक अपने फूलों को बेच सकेंगे। वर्तमान में किसान दिल्ली, करनाल, चंडीगढ़ समेत अन्य बाहरी राज्यों को फूल सप्लाई कर रहे है। जिस कारण उन्हे संबंधित राज्यों तक फूल पहुंचाना महंगा पड़ रहा है। लेकिन अब इस मंडी के खुलने से प्रदेश का फूल प्रदेश में ही बिक जाएगा। जहां पर इसके लिए कारोबारी बाहरी राज्यों से भी खरीदारी के लिए पहुंचेंगे।