राधा कृष्ण मन्दिर योल में नवगठित व्यापार मण्डल की पहली बैठक का हुआ आयोजन

राधा कृष्ण मन्दिर योल में नवगठित व्यापार मण्डल की पहली बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। योल
शुक्रवार को राधा कृष्ण मन्दिर योल में नव गठित व्यापार मण्डल की पहली बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नव नियुक्त व्यापार मण्डल में शामिल अक्षित मैनी, रमन कुमार, सत्यम तुली, विकास कुमार व राजीव महाजन ने चुनाव समिति द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए आभार प्रकट किया बैठक में सदस्यों ने दुकानदारों के विचार व समस्याएं सुनकर अपनी भावी योजनाओं का बखान किया गया।
उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र होने के नाते अधिकतर समस्याओं का समाधान छावनी प्रशासन के पास लम्बित है, इसलिए सभी सदस्यों ने छावनी प्रशासन को मुस्तैद होने को कहा है। पिछले चार वर्षों से सीसीटीवी लगाने की मांग की जा रही है। घरों व दुकानों से कूड़ा उठाने का समय निर्धारित नहीं है।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करें सभी प्रधानाचार्यः इंद्रदत्त लखनपाल

इसलिए छावनी प्रशासन तत्काल रुप से मोबाइल कूड़ादान बाजार में लगाए ताकि दुकानदार अपनी दुकानों को साफ रख सकें व दशकों से बाजार में टूटी नालियों की सुध नहीं ली जा रही है। बैठक में हर दुकानदार से तीस रुपये महीने क्यों इकट्ठे किए जाएं? इस पर दुकानदारों को क्या लाभ होगा?
ऐसी योजनाओं की जानकारी सांझा की गई। जहां पार्किंग समस्या समाधान की और अग्रसर है, वहीं सोमवार की छुटटी, व्यापारी की मृत्यु पर बाजार बंद करना, सफाई व स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधारने पर बातें हुई।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।