बहुमूल्य वनसंपदा से भरे पड़े फतेहपुर के जंगल

सुरेंद्र मिन्हास। फतेहपुर

जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के भिन्न -भिन्न जंगल बहुमूल्य वनसम्पदा से भरे पड़े हैं। वहीं यहीं वन सम्पदा जब अपनी उम्र पूरी कर जारी है तब यह सुख कर तबाह हो जाती है । वहीं कई बार जंगलों में लगी आग के कारण जलकर भष्म हो जाती है । इसके साथ ही तस्कर भी बहुमूल्य वन सम्पदा की लाबाजारी कर अपनी तिजोरियां भर लेते हैं ।

इस सब के बाबजूद भी प्रदेश सरकार बहुमूल्य वनसम्पदा को कटवा कर सरकारी खजाने को भरने की जहमत नहीं उठा पाती है । बुद्धिजीवि लोगों का कहना है कि अगर सरकार क्षेत्र के जंगलों में ज्यादा नहीं तो उम्रदराज पूरी कर चुकी बहुमूल्य वनसम्पदा जनिकी खैर को कटवा लेती है । तो भी प्रदेश सरकार प्रदेश पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ को काफी हद तक राहत मिल सकती है । उन्होंने बताया है कि खैर के कटान के बाद वहां पर प्लांटेशन करने की कभी कोई जरूरत नहीं पड़ती है । क्योंकि एक पेड़ के कटने के बाद वहां पर कई नए पेड़ खुद व खुद उग आते है ।