विधायक द्वारा ज्वाली में किए गए शिलान्यास बने चर्चा का विषय

विपक्ष का तंज, सीएम के शिलान्यासों को पुनः करके विधायक खुद को मान रहे सीएम से बड़ा

The foundation stone laid by the MLA in Jwali became the subject of discussion
विपक्ष का तंज, सीएम के शिलान्यासों को पुनः करके विधायक खुद को मान रहे सीएम से बड़ा

ज्वालीः विस क्षेत्र ज्वाली के अधीन सिविल अस्पताल ज्वाली में अतिरिक्त भवन का शिलान्यास, शहीद सुरिंदर सिंह आईटीआई ज्वाली के भवन का शिलान्यास, कॉलेज भवन ज्वाली का शिलान्यास ज्वाली के लोगों में चर्चा का विषय बन गया। इनका शिलान्यास तो 14 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कर दिया गया था जबकि अब दोबारा से इनका शिलान्यास किया जाना विपक्ष में कई सवालों को हवा दे गया।

दोबारा से इनका शिलान्यास करने को लेकर विपक्ष ने विधायक के खिलाफ चक्रव्यूह रच डाला तथा चारों तरफ से आरोपों की झड़ी लगा दी। विपक्ष ने कहा कि इसका शिलान्यास तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 14 मार्च 2021 को कर दिया था तो फिर विधायक द्वारा इसका दोबारा शिलान्यास जनता को मूर्ख बनाने के लिए किया गया।

नगर पंचायत ज्वाली के चेयरमैन राजिंदर राजू, उपाध्यक्ष एवी पठानिया, पूर्व चेयरमैन एवं पार्षद पुष्पा चौधरी, पार्षद जगपाल जग्गू, पार्षद सीमा, पार्षद पूजा, बीडीसी उमेश धीमान, कांग्रेसी कार्यकर्ता सौरभ चौधरी, कर्ण मेहरा इत्यादि ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए शिलान्यासों का दोबारा शिलान्यास करके विधायक वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक अर्जुन सिंह ऐसा करके स्वयं को मुख्यमंत्री से भी बड़ा मान रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी ने असुरों से कर डाली विपक्ष की तुलना

उन्होंने कहा कि अब तो चुनाव भी नजदीक ही हैं तथा यह शिलान्यास मात्र शिलान्यास बनकर रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर होता अगर विधायक अर्जुन सिंह डेढ़ साल पहले किए गए शिलान्यासों का दोबारा शिलान्यास करने की बजाए अब लोकार्पण करते। उन्होंने कहा कि अब ज्वाली की जनता विधायक की नीयत व नीति को समझ चुकी है तथा उनके किसी भी झांसे में नहीं आएगी।

पूर्व मंत्री चन्द्र का तंज- विधायक की चले तो कांग्रेस सरकार की शिलान्यास पट्टिकाओं का भी शिलान्यास दोबारा कर दें। वहीं, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने कहा कि विधायक की अपनी कोई उपलब्धि होती तो उसको दर्शाते। अब विधायक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किए गए शिलान्यास को दोबारा करके जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खुद को विधायक मुख्यमंत्री से भी बड़ा साबित कर रहे हैं।

क्या कहते हैं विधायक अर्जुन सिंह?

इस बारे में विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास 14 मार्च 2021 को कर दिया गया था लेकिन मैंने तो इनका भूमिपूजन किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई भी मुद्दा नहीं है तथा अब ऐसी बयानबाजी पर उतर आए हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया।