मानसून की पहली बारिश में ही खुल गई फोरलेन निर्माण कम्पनी की पोल

पैदल चलने वाले लोग हुए दुखी

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित जसूर से कंडवाल व खजजीया से कोटला के बीच में 500 मीटर दूर अनेकों स्पाट ने मानसून की पहली बारिश ने यहां से गुजरने वाले असंख्यक वाहन चालकों की खूब परीक्षा ली। इसमें सबसे बड़ी समस्या दो पहिया वाहनों को लेकर काफी दिखाई दी। इस मामले में सभी फोरलेन निर्माण कम्पनी को कोसते हुए दिखाई दिए। इन स्थलों में पानी व कीचड़ का भारी जमाव व सड़क मार्ग उबड खाबड़ होने के कारण अधिकांश चालक डाराइविंग को लेकर परेशान नजर आए। जसूर से कंडवाल तक का एक बड़ा हिस्सा ब्लेक स्पाट बनने से पैदल चलने वाले लोग भी दुखी।

सड़कों की हालत पहली मानसून की बारिश से कहीं जगहों पर तालावनुमा दृश्य बन गया है। गौरतलब है कि 3साल से जिस कम्पनी का काम जसूर से कंडवाल तक चल रहा है उस कम्पनी की छूटी कर दी गई है। नूरपूर एसडीएम गुरसिमरन ने इस मामले में जनहित में आश्वासन दिया है कि खुद विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश देंगे कि इस पर गौर किया जाए। ब्लैक स्पाट स्थलों को तुरंत सुधारा जाए। इतना ही कोटला मे बीती रात मानसून की बारिश होने के कारण एक डंगा बैठने से सरकारी अस्पताल की इमारत को खतरा बन गया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...