प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं से आम जनता को मिल रहा है सीधा लाभ

The general public is getting direct benefits from the Prime Minister's public welfare schemes
प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं से आम जनता को मिल रहा है सीधा लाभ

नूरपुरः नूरपुर की पंचायत टीका नगरोटा निवासी लता शर्मा को आज जीवन ज्योति योजना के अंतर्गत हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा भडवार ने 2,00,000 रूपये नगद दिऐ। प्रधानमंत्री जन कल्याण योजनाओं से आम जनता को मिल रहा है, सीधा लाभ जिसका उदाहरण आज हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा भड़वार में देखने को मिला।

यह योजना भड़वार मे धरातल पर आज देखी गयी। उल्लेखनीय है कि टीका नगरोटा की रहने वाली लता शर्मा के पति अशोक कुमार की मृत्यु कुछ समय पहले हो गई थी। शाखा प्रबंधक साहिब संमबयाल ने बताया कि महिला के पति ने जीवन ज्योति बीमा करवाया था।

यह भी पढ़ेः  प्रीतपाल सिंह हुए खनन विभाग से सेवानिवृत

पति अशोक कुमार की मौत के बाद योजना के अंतर्गत लता शर्मा को 20,00,00 नगद दिए गए हैं। इस अवसर पर लता शर्मा ने कहा है कि इन रुपयों से उनके बच्चों के पालन पोषण में सहायता मिलेगी। शाखा प्रबंधक साहिब संमबयाल ने आज मौके पर मौजूदा लोगों को लता शर्मा का उदाहरण देकर जागरुक करते हुए कहा कि बहुत थोड़ा सा प्रीमियम लगाकर हम अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं, जिसमें जीवन बीमा भी सम्मिलित है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।