लक्की शर्मा। लड़भडोल
ग्राम पंचायत लड़भडोल के अंतर्गत गांव डिबडियाऊ में रंगङों द्वारा गांव के कुछ लोगों के ऊपर हमला किया। जानकारी के अनुसार गांव के लोग बकरियां चराने गए हुए थे अचानक से रंगङों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो गांव के लोग उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल लडभङोल ले गए। अस्पताल में कार्यरत डॉ. रोहित चौहान ने बताया कि तीन-चार घंटों के बाद इन्हे घर भेज दिया जाएगा।