पांच साल सोई रही सरकार अब ले रही कोरे फैसलेः सुक्खू

हर तीसरे दिन कैबिनेट बैठक बुलाकर बिना बजट की घोषणाओं पर जोर

The government, which was sleeping for five years, is now taking empty decisions: Sukhu
पांच साल सोई रही सरकार अब ले रही कोरे फैसलेः सुक्खू

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष व विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पांच साल सोई रही सरकार अब कोरे फैसले लेने में डटी है। हर तीसरे दिन कैबिनेट बैठक बुलाकर बिना बजट की घोषणाएं की जा रही हैं। यह सत्ता से बाहर होने वाली सरकार की निशानी है।

सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर इतनी तत्परता अपने पूरे कार्यकाल में दिखाई होती तो प्रदेश के इतनी बदतर स्थिति नहीं होती। जनता को सुशासन प्रदान करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। हर वर्ग सरकार से दुखी है। कैबिनेट में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वे पूरे होने वाले नहीं हैं। यह जनता को बहकाने को लिए जा रहे हैं। हर कोई यह जानता है कि अभी की जारी घोषणाएं और फैसले पूरे होने वाले नहीं हैं।

इतनी नौकरियां अभी निकाली गईं, अगर यह समय रहते निकालते तो सैकड़ों-हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलता, मगर सत्ता के नशे में चूर सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। अब सरकार जाते देख मुख्यमंत्री की नींद टूटी है और दिखावे के लिए धड़ाधड़ फैसले हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि बीते तीन महीनों में हुए फैसलों के लिए कितने बजट का प्रावधान किया है। जनता को यह सच बताया जाए। सरकार कर्ज के पैसों से घी पीने में लगी हुई है। जनता के हितों की कोई चिंता नहीं।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।