उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में इस बार नववर्ष2025 का आगाज बेहतर रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला दरबार मे हाजिरी भरी व दिव्य ज्योतियों के दर्शन किये। नववर्ष को लेकर मन्दिर प्रशाशन व न्यास ने पूरी तैयारियां की थी और अतिरिक्त होमगार्ड पुलिस जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगाये गए थे। मन्दिर में सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालुआ की लाइने देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने भी आज भारी संख्या में मन्दिर में दर्शन किये।
आज सुबह ही कोहरे के कारण ज्वालामुखी में काफी ठंड देखी गई। हालांकि मन्दिर में यात्रियों को ठंड के कारण थोड़ी परेशानी हुई लेकिन माता के जयकारों के साथ श्रद्धालु श्रद्धा से दर्शन करते रहे। आज नववर्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में भी आहुतियां डाली। मन्दिर प्रसाशन कर्मचारियों व पुलिस जवानों ने पूरी तरह से भीड़ को नियंत्रित किया। चंडीगढ़ व अम्बाला से आये श्रद्धलुओं ने बताया कि वे हर साल नव बर्ष पर माता के दर्शन करने आते हैं, मन्दिर प्रसाशन ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है और दर्शनों में परेशानी नही हुई।
ज्वालामुखी मन्दिर न्यास सदस्य पुजारी अविनेद्र शर्मा ने सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी और बताया कि अतिरिक्त होमगार्ड भीड़ नियंत्रित करने के लिए लगाये गए, सुबह से ही हजारों श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे। मन्दिर प्रसाशन ने सभी व्यापक प्रबंध किए थे। श्रद्धालुओं के लिए इस बार लंगर में विशेष व्यवस्था की गई थी और कई प्रकार के व्यंजन बनाये गए थे। सफाई व्यवस्था व पेयजल की पूर्ण व्यवस्था की गई है।
संवाददाता। पंकज शर्मा