स्कूली बच्चों को समझाया पुलिस कार्य प्रणाली का महत्व

The importance of police functioning explained to school children
स्कूली बच्चों को समझाया पुलिस कार्य प्रणाली का महत्व

नूरपुरः- आज शुक्रवार को पुलिस थाना नूरपुर में रोज पब्लिक स्कूल सुलायली के बच्चों को पुलिस ने थाने मे काम करने का तरीका समझाया।

जिसमें एफआईआर करने बारे, वर्क कंप्यूटर में एफआईआर दर्ज करवाने के बारे में बताया गया। बच्चों को थाना में लगे कैमरों व जेल व अन्य बातें, जो पुलिस के कार्य से संबंधित थी। उनके बारे में बताया गया।

बच्चों को क्राइम करने से क्या नुकसान होता है? इसके बारे में भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर रोज पब्लिक स्कूल सुलायली के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक और थाना नूरपुर से एसएचओ जसवाल व नूरपुर थाना एमएचसी विजय कुमार व स्टाफ से सदस्य मौजूद थे।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।