कोरोना के बढ़ती हुई रफ्तार घातक, मास्क लगाना होगा जरूरीः धनी राम शांडिल

The increasing speed of Corona is fatal, it will be necessary to wear a mask: Dhani Ram Shandil
कोरोना के बढ़ती हुई रफ्तार घातक, मास्क लगाना होगा जरूरीः धनी राम शांडिल

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
कल स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल (Dhani Ram Shandil) ने कांगड़ा के ज्वालामुखी शक्तिपीठ पर जाकर दिव्य ज्योतियों के दर्शन किए व पुजारी व न्यास सदस्य दिव्यांशु भूषण दत्त ने उन्हें विधिवत पूजा अर्चना करवाई और मन्दिर प्रशासन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया गया। इस मौके पर उनके साथ ज्वालामुखी विधायक संजय रत्न भी मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने मन्दिर में दर्शनों के बाद कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो कि चिन्ता का विषय है। इसके लिए सभी अस्पतालों में मास्क लगाना जरूरी कर दिया गया है। चाहे वह अस्पताल का स्टाफ हो चाहे वह मरीज हो सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।

यह खबर पढ़ेंः अग्निशमन विभाग पुलिस द्वारा नगरोटा में मनाया जा रहा फायर पखवाड़ा वीक

इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी मास्क लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि कोरोना ज्यादातर उन लोगों को हो रहा है, जिन्हें गंभीर बीमारियां जैसे हार्ट, फेफेडे, लीवर, कैंसर या किडनी रोग हैं उनको ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है और उनकी मृत्युदर भी बढ़ रही है।

अगर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार ज्यादा बढ़ती है तो नियम कड़े होंगे और बंदिशें भी बढ़ेंगी। इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें। उन्होंने माता ज्वाला से प्रार्थना की है कि प्रदेश में सुख-शांति व खुशहाली रहे और सभी बीमारियों से प्रदेश को निजात मिले।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।