बजट में हर वर्ग के हितों का रखा गया ध्यान : राकेश शर्मा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने केंद्रीय बजट को संतुलित, समावेशी और विकासोन्मुखी बताते हुए कहा कि यह देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में हर वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है। राकेश ने कहा कि बजट में किसानों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया है। स्टार्टअप्स और एमएसएमई को मजबूती देने के लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं। सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष अनुकूल क्रेडिट कार्ड शुरू करेंगे। पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। स्टार्टअप के लिए एआईएप को 91 हजार करोड़ से ज्यादा सबमिशन मिले हैं। 10 हजार करोड़ का नया अंशदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में 10,000 नई सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे चिकित्सा शिक्षा का विस्तार होगा। शिक्षा के क्षेत्र में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स स्थापित करने और आईआईटीएस के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की योजना है। राकेश शर्मा कहा कि बजट में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना को शामिल करने से हिमाचल और बिहार के किसानों को लाभ होगा। पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।