“शेरनी कभी अपनी सुरक्षा के लिए बचाओ-बचाओ नहीं चिल्लाती, वह अपनी सुरक्षा खुद करती है”

एक्स सर्विसमैन लीग द्वारा मंडी शहर में सैनिक समाज और शेरनी विषय पर निकाली रैली
उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी एक्स सर्विसमैन लीग द्वारा मंडी शहर में सैनिक शेरनी और समाज विषय पर एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में पूर्व सैनिकों सहित महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई। मंडी एक्स सर्विसमैन लीग के सदस्य कर्नल तारा प्रताप राणा ने बताया कि सैनिक, शेरनी और समाज पर आधारित इस रैली का मकसद सैनिकों और महिलाओं को जोड़कर समाज यानी भारत के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ हम वर्दीधारी ही सैनिक नहीं हैं। हर वो नागरिक सैनिक है जो भारत की बात करता है, भारत के लिए काम करता है और समय आने पर भारत के लिए अपना सब कुछ बलिदान करने के लिए तैयार रहता है”। हमारी यह कोशिश है कि ऐसे सब सैनिकों को लेकर समाज यानी भारत के लिए काम काम करें।

यह भी पढ़ें : Axis बैंक नें चोरों ने की चोरी की नाकाम कोशिश, तोड़े सारे CCTV कैमरे

कर्नल प्रताप सिंह राणा ने बताया कि महिलाओं के सहयोग के बगैर समाज न पनप सकता है और ना ही स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है और इस काम के लिए महिलाओं को वीरांगना यानी शेरनी बनना होगा और अपने फैसले खुद लेने होंगे। शेरनी कभी अपने लिए सुरक्षा नहीं मांगती या बचाओ-बचाओ नहीं चिल्लाती। वह अपनी सुरक्षा और अपने फैसले खुद करती है।

ऐसी महिलाएं ही समाज को स्वस्थ रख सकती हैं और उन्हें शेरनी कहना गलत नहीं। उन्होंने कहा कि सैनिक और शेरनियां मिलकर यदि समाज के लिए काम करें तो समाज में पनप रही बुराइयों को समाप्त किया जा सकता है और एक स्वस्थ समाज की कल्पना की जा सकती है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।