गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढा

The lost mobile was found by the police in a few hours
गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढा

नूरपुरः- नूरपुर के जिला कांगड़ा के गांव चकवन धर्मशाला की निवासी महिला वीना परमार ने 112 फोन पर नूरपुर पुलिस स्टेशन में अपने मंहगे मोबाइल के गुम होने की शिकायत देर रात पंजीकृत करवाई।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने जसूर से डेढ किमी पीछे एक टायर मैकनिक की दुकान पर पैंचर लगवाया था। उस दौरान मंहगा मोबाइल गुम हो गया। नूरपुर पुलिस की टीम ने बारिश में जाकर आठ घंटे के अन्दर मोबाइल की लोकेशन ढूंढ निकाली।

नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह ने यह जानकारी देते हुुए कहा कि पुलिस की टीम ने हरकत मंे आने के बाद उसी समय आठ घंटे के भीतर मोबाइल की लोकेशन के माध्यम से उक्त महिला का मोबाइल ढूंढने मंे सफलता हासिल की।

पुलिस की टीम का नेतृत्व नूरपुर थाने में रात को डूयटी पर तैनात हैड कांस्टेबल आई ओ प्रेमचन्द ने उसी समय बारिश में जाकर जसूर कंडवाल के बीच गुम हुुए मोबाइल को ढूंढ निकाला।

यह खबर पढ़ेंः- शरद नवरात्रों का धूमधाम से आगाज, मिलेगा माता रानी का आशीर्वाद

मोबाइल की लोकेशन जसूर कंडवाल के बीच एक फर्म बुआ दित्ता मल से शॉप सेंटर की एक मंजिल मे टेरस हुई। उसी वक्त पुलिस की टीम ने देर रात को शॉप सेंटर में डयूटी दे रहे मुलाजिमों से बात की। आपकी मंजिल में फोन की लोकेशन मिल रही है।

इसलिए अपने मालिक से बात करवाएं। बात करने पर पुलिस की टीम ने यह हिदायत मालिक को दी आपने शॉप सेंटर सुबह पुलिस की मौजूदगी में खोलना है। फिर सुबह पुलिस की मौजूदगी मंे शॉप सेंटर खोला गया। लोकेशन के आधार पर महिला का मोबाइल सेंटर की एक मंजिल में सोफे के पिछे गिरा हुआ मिला।

टीम ने पूरी छानबीन की। मोबाइल मिलने के बाद वीना परमार से बात की गई। मोबाइल वीना परमार के आह्वान पर उसके निवास पर धर्मशाला चकवन ने खुद आईऐ ने दिया।

जब मोबाइल आईओ ने दिया तब वीना परमार बडी खुश हुई और पुलिस की इस कारगुजारी की। तारीफ करके कहा कि पुलिस ने आठ घंटे के भीतर गुम हूआ मोबाइल ढूंढ के निकाला। यह खुशी की बात है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।