चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक!

चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक इन दिनों बहुत छाया हुआ है। सैकड़ों की संख्या में गली कूचों और नालियों में मुंह मारते यह आवारा कुत्ते हर जगह देखने को मिल ही जाते है। इन आवारा कुत्तों को अगर कोई भगाने की कोशिश करता है। तो यह कुत्ते काटने को दौड़ पड़ते है।

इन आवारा कुत्तों से सभी को निजात मिले चंबा के वरिष्ठ लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल चंबा की नगरपालिका अध्यक्ष से उनके कार्यालय में जाकर मिला और इन लोगों ने नगर परिषद् अध्यक्ष नीलम नैय्यर से मुलाकात के साथ उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन से अवगत करवाते हुए उन्होंने कहा कि चम्बा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक पिछले कुछ दिनों से काफी बढ़ चुका है।

हालात यह हैं कि लोग सुबह-शाम घरों से निकलने में भी संकोच करने लगे हैं। स्कूली विद्यार्थियों को भी घर से भेजना कठिन हो गया है। इससे न केवल कुत्तों के काटने का खतरा बढ़ गया है बल्कि शहर में गंदगी भी बढ़ रही है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर परिषद् की ओर से जल्द इस को लेकर उचित कदम उठाए जाएं।

यह भी पढ़ेंः ज्वालामुखी में डोलरुयों द्वारा हिन्दू नववर्ष की हुई शुरूआत


इसके अतिरिक्त उन्होंने पालतू कुत्तों के पंजीकरण करवाने की मांग भी उठाई। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने कहा कि समस्या उनके ध्यान में है। इसके निवारण को लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं। चंबा नगरपालिका की अध्यक्ष ने इस बारे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी नगरपालिका इन आवारा कुत्तों से निजात पाने बाहर से डॉग केचर को बुलाते है और उन्ही से इन कुत्तों को पकड़वाने का काम करवाया जाता है।

इस बारे उन्होंने अपने चंबा के सभी स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस किसी ने भी अपने यहां पालतू कुत्तों को पाल रखा हुआ है। वह पहले तो हमारी नगरपालिका में आकर उनका पंजीकरण करवा ले तथा इसी के साथ अपने इन पालतू कुत्तों को किसी भी सार्वजनिक स्थान पर सोंच करवाने न लेकर जाए ताकि गंदगी न फैले।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।