- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

चोरी छिपे घर जाने की फिराक में जुटे प्रवासियों को लगाई लताड़ 

Must read

उज्जवल हिमाचल । फतेहपुर

एसडीएम कार्यालय फतेहपुर के प्रांगण में एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द ने पुलिस प्रशासन ,कार्यलय कर्मियों व अन्य लोगों के सामने चोरी छिपे घर जाने की कोशिश में जुटे प्रवासियों को पुलिस प्रशासन ,कार्यलय कर्मियों व अन्य लोगों के सामने खूब लताड़ लगाई । कहा कि आप लोगों को अपने प्रदेश में पहुचाने के लिये हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ -साथ प्रशासन भी पूरा गम्भीर है ।

लेकिन आप चोरों -छिपे निकलने का प्रयास न करें अन्यथा आपके खिलाफ कारवाई अमल में लाई जाएगी ।
वहीं उन्होंने प्रवासियों को कहा कि जब आप लोगों को खाने का सामान मिल ही रहा है तो आप चोरी -छिपे जाने की क्यों योजना बना रहे हैं । इस मौके पर कई प्रवासी हाथ जोड़े घर जाने की जिद्द भी करते दिखे ।

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://eepurl.com/g0Ryzj

बता दें इससे पूर्व भी कुछ प्रवासी चोरी -छिपे रात के अंधेरे में उपमंडल फतेहपुर से बाहर जाते दिखे जिन्हें पट्टा क्षेत्र के लोगों दवारा भोजन करवाने के बाद जाने दिया गया था । उस बक्त पट्टा क्षेत्र के लोगों दबारा रात के बक्त प्रशासन को भी सूचित किया था लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी ।

वहीं उपमंडल क्षेत्र में सैंकड़ों की तादाद में रह रहे उतर प्रदेश ,बिहार ,छतीशगढ़ ,मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के रह रहे प्रवासियों ने जयराम सरकार व हिमाचल प्रशासन से उन्हें अपने घरों में जाने की अनुमति देने की गुहार लगाई है । प्रवासियों का कहना है कि अब तो न उन्हें जहां रोजगार मिल रहा है जिस कारण वो अपना व अपने बच्चों का पेट भर सकें । उन्होंने कहा कि जो कुछ पैसे उनके पास थे अब वो भी लगभग खत्म हो चुके हैं ।

उन्होंने बताया कि फतेहपुर प्रशासन की तरफ से उन्हें राशन तो दिया जाता रहा लेकिन अब उसकी भी मात्रा कम मिलना शुरू हो गई है जिस कारण उनकी भूख नहीं मिट पा रही है ।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: