सुजानपुर का विकास रोकने की भूल बीजेपी को फिर पड़ेगी भारी : राणा

जबरन गले में पटके डालने से नहीं बनेगी बात  जनता छोड़ चुकी है अब बीजेपी का साथ

The mistake of stopping the development of Sujanpur will cost the BJP again: Rana
सुजानपुर का विकास रोकने की भूल बीजेपी को फिर पड़ेगी भारी : राणा
हमीरपुर:-  लुटे पिटे पद-पदक के प्रभाव में बीजेपी सुजानपुर में जितने मर्जी जबरन पटके लोगों के गले में डाल ले अब लोग बीजेपी के किसी झांसे में आने वाले नहीं हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की ऊटपुर पंचायत में आयोजित एक बड़ी जनसभा में कही है।

जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद हो कर राजेंद्र राणा बोले कि अब किसी भी पटके-मसके से बीजेपी की बिगड़ी बात बनने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के सीमांत क्षेत्र ऊटपुर में उमड़ा जन सैलाब बता रहा है कि 5 वर्ष तक सत्ता व पद-पदक का दुरुपयोग करके बीजेपी ने सुजानपुर का जो विकास रोका है उसका हिसाब सुजानपुर की जनता बीजेपी से लेकर रहेगी।

राणा ने कहा कि लोकतंत्र में हार और जीत लोकतंत्र के ही खूबसूरत पहलु हैं, जो कि जनता के भरोसे के आधार पर बनते व बिगड़ते हैं। राणा ने कहा कि ऊटपुर की जनसभा में पहुंचे पटकाधारियों ने उन्हें बताया कि बीजेपी व समीरपुर के कुछ एजेंट टाईप ठेकेदारों की टोली लोगों को यह कह कर बरगलाती है कि चलो आपका काम अभी करवाकर लाते हैं। लेकिन जैसे ही लोग अपने काम की दरकरार में वहां पहुंचते हैं तो उनके गले में पटके लटकाकर उन्हें पटकाधारी घोषित करने का असफल प्रयास किया जाता है।

पढ़ें यह खबरः- GPSSS जोगिंद्रनगर के दो होनहारों को मिला शिक्षा गौरव सम्मान

राणा ने कहा कि आज ऊटपुर में पहुंचे लोगों ने भरी सभा में खुलासा किया है कि बीजेपी के कुछ ठेकेदार लोगों की जुंडली उन्हें काम करवाने का झांसा देकर समीरपुर ले गई। वहां चाय-पानी को पूछने की बजाय गले में पटका डाल दिया गया। गले में पटका डालकर यह कह कर वापिस भेज दिया गया कि काम का क्या है? काम हो जाएगा। राणा ने कहा कि ऐसे ही कुछ एजेंट लोग इस दुष्प्रचार में भी लगे हैं कि सुजानपुर की जनता इस बार अपनी भूल का पश्चाताप करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता के फैसले से बड़ा कोई फैसला नहीं होता है। सुजानपुर की जनता ने 2017 में भी सोच समझ कर अपना फैसला व फरमान सुनाया था और अब 2022 में भी उसी सोच समझ के साथ सुजानपुर की जनता अपना फैसला सुनाएगी।

राणा ने कहा कि उन्हें 2017 में भी जनता के फैसले का पूरा भरोसा था और अब 2022 में भी जनता के फैसले का पूरा यकीन है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सुजानपुर का विकास रोकने की भूल पर पश्चाताप करने की बारी बीजेपी व उसके नेताओं की है। जिस पर बीजेपी को यकीनन फिर पश्चाताप व प्रायश्चित करना होगा।
हमीरपुर ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।