चिट्ठी वाले विधायक अपनी जमीन खिसकती देख बौखलाहट में आ गए हैंः- त्रिलोक कपूर

The MLAs with the letter are in a rage to see their land slipping away:- Trilok Kapoor
चिट्ठी वाले विधायक अपनी जमीन खिसकती देख बौखलाहट में आ गए हैंः- त्रिलोक कपूर

कांगड़ा:- उक्त शब्द भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं वूल फेडरेशन के चेयरमैन त्रिलोक कपूर ने खंड विकास कार्यालय पालमपुर और चचिंया उप तहसील के ऊपर कांग्रेसी विधायक द्वारा दिए गए बयान के प्रति उत्तर में अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहे।

पढ़ें यह खबरः- GAV में शिक्षकों की लगी क्लास

कपूर ने कहा कि चिट्ठी वाले विधायक का चचिंया उप तहसील में रजिस्ट्रीयां नहीं हो रही है और पालमपुर खंड विकास कार्यालय में काम सुचारू रूप से नहीं चल रहा है और जिसके कारण लोगों को असुविधा हो रही है, के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि चार पीढ़ियों से राज करने वाले जिस काम को नहीं कर पाए। उसे जयराम सरकार कर रही है और उसके ऊपर भी प्रश्नचिन्ह खड़े कर रहे हैं।

कपूर ने कहा कि कांग्रेसी विधायक को सब्र से बयानबाजी करनी चाहिए। खंड विकास कार्यालय और चचिंया उप तहसील के पर्याप्त स्टाफ के लिए मुख्यमंत्री ने पहले ही आदेश जारी कर दिए हैं और अगले ही हफ्ते सारा स्टाफ यहां स्थापित हो जाएगा। फिर चचियां उप तहसील में रजिस्ट्रीयां भी होंगी और खंड विकास कार्यालय पालमपुर का काम भी सुचारू रूप से भी चलेगा।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।