हिमाचल में मार्च महीनें में मई महीनें की गर्मी का अहसास

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

मार्च महीना पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ और मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. देश के कई हिस्सों में सूरज तपने लगा है.

मौसम विभाग लगातार कह रहा है कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ सकती है.  मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी की संभावना जताई है.  इस बार मौसम की स्थिति सामान्य नहीं है. गर्मी समय से पहले आ गई है.

कई इलाकों में कुछ दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं.  कई जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर है. गर्मी अधिक होने से दोपहर में लू जैसा अहसास हो रहा है. रात में भी गर्मी परेशान कर रही है. मध्य प्रदेश में भी अभी से गर्मी का असर दिखाई पड़ रहा है.

अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं.फसलों पर भी असर तेजी से चढ़ रहे पारे की वजह से फसल प्रभावित होने की आशंका किसानों को सताने लगी है. किसानों का कहना है कि ज्यादा गर्मी में गेहूं समय से पहले पकने की संभावना है. खेतों में नमी घटेगी तो गेहूं का दाना सिकुड़ सकता है और ऐसे में उत्पादन कम होने का डर है.

कृषि जानकारों का कहना है कि गेहूं का दाना सामान्य तापमान में पकता है लेकिन गर्मी ज्यादा होने पर दाना न तो अच्छी तरह फूलता है और न ही सही ढंग से पकता है. अधपका और सख्त दाना होने की वजह से गेहूं के स्वाद में भी कमी आ जाती है, पौष्टिकता भी कम हो सकती है.