उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
भूतपूर्व सैनिक ट्रक यूनियन प्रदेश उपाध्यक्ष जगरनाथ शर्मा ने कहा कि प्रदेश हित के लिए दिन-रात भूखे प्यासे काम कर रहे हैं ट्रक यूनियन के लोग, उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन विभाग कहां सोया है जिसका काम ट्रक यूनियनों को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में सीमेंट से भरे ट्रक ओवरलोड होकर हिमाचल पहुंच रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जगरनाथ शर्मा ने मुख्यमंन्त्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि प्रदेश के सभी आरटीओ को फील्ड में ओवरलोड गाड़ियों के चलान करने में लगाया जाए।
यह भी पढ़ेंः शिव प्रताप शुक्ला होंगे हिमाचल के नए राज्यपाल
उन्होंने कहा कि सभी जिलों के आरटीओ नाके लगाकर पंजाब से ओवरलोड आ रहे सीमेंट ट्रकों की सप्लाई को चेक करने का काम करें। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व ट्रक यूनियन तो दिन रात अपने ट्रक ऑपरेटरों के हकों के लिए लड़ाई लड़ रही है उन्होंने सरकार और प्रशासन से भी सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ट्रक ऑपरेटर आंदोलन करते हैं तो इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रवेश करने वाले सभी बॉर्डर पर नाके लगाकर ओवरलोड ट्रकों को रोका जाए उन्होंने कहा जब तक अडानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री को नहीं खोलता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।