जग सेवा आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर जताया कड़ा रोष

The officials of Jag Seva Organization expressed strong anger over the shortage of doctors in the hospital.
जग सेवा आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर जताया कड़ा रोष

नालागढः जग सेवा आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया है। संस्था के अध्यक्ष जगपाल राणा ने एस.डी.एम. कार्यालय में सुपरीडेंट के माध्यम से मु य सचिव को पत्र भेजकर चिकित्सकों के पद भरने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने पर अगर यह मांग पूरी नहीं की गई, तो वह 15 जनवरी के बाद क्रमिक अनशन पर बैठ जाएगें।

ज्ञापन में आर्गेनाईजेशन के प्रदेश अध्यक्ष जगपाल राणा ने कहा कि नालागढ़ अस्पताल में छोटे मोटे आप्रेशन करवाने के लिए बाहरी राज्यों में जाना पड़ता है। अस्पताल में चिकित्सक न होने से पत्थरी, रसोली समेत सभी छोटे-मोटे आपरेशन नहीं हो रहे है।

यह भी पढ़ेंः तेज बर्फबारी से पांगी घाटी का संपर्क पूरी दुनिया से 6 महीनों तक कटा

यहां पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेडियोलोजिस्ट का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। इन महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के निजी अस्पताल में जाना पड़ता है। जबकि सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं को यह सुविधा मुफ्त मिलती है।

यहां पर मेडिसन विशेषज्ञ न होने से भी रोगियों को पी.जी.आई. रैफर किया जाता है। दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को भी पी.जी.आई. रैफर कर दिया जाता है। कई पी.जी.आई. तक पहुंचते हुए दम तोड़ देते है।

राणा ने कहा कि नई सरकार बनने से भी पहले उन्हें अवगत करवाना चाहते है कि उनकी मांग पूरी की जाए अन्यथा आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। इससे पहले भी जग सेवा आर्गेनाईजेशन ने सीएम के नालागढ़ दौरे के दौरान चिकित्सालय में डाक्टरों की अभाव को लेकर काले झंडे भी दिखाए गए। जिसके चलते संस्था के पदाधिकारियों को चार घंटे तक पुलिस थाने में बंद रखा गया। लेकिन सीएम के जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।