कांता कॉलेज चलवाड़ा में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

The ongoing three-day sports competition at Kanta College Chalwara ends

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

कांता कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन चलवाड़ा में चल रही तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया जिसमें कॉलेज चेयरमैन शुभकरण सिंह, कुलतार सिंह गोल्डी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरभि अग्रवाल सहित स्टाफ व प्रतिभागियों द्वारा मुख्यातिथि शुभकरण सिंह व कुलतार सिंह गोल्डी का जोरदार वेलकम किया। मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों से परिचय किया। खेल प्रतियोगिता में बीएड-प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

खेल प्रतियोगिताओं के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें बैडमिंटन, खो-खो, चैस, रस्सा कस्सी, कबड्डी, क्रिकेट मैच, 100 मीटर रेस, वॉलीबाल, जेवलिन थ्रो, शार्ट पुट इत्यादि प्रमुख रही। वॉलीबॉल व क्रिकेट के मुकाबले में लड़को में द्वितीय वर्ष के छात्र जीते व लड़कियों में प्रथम वर्ष की छात्राएं जीतीं।

यह भी पढ़ेंः साईं मंदिर में भव्य हवन यज्ञ के साथ मां महिषासुर दुर्गुणी की मूर्ति स्थापना

खो-खो प्रतियोगिता में लड़कियों में प्रथम वर्ष की छात्राएं व रस्सा कस्सी में द्वितीय वर्ष की छात्राएं तथा लड़कों में प्रथम वर्ष के छात्र विजयी रहे। चैस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष के अर्शदीप व ऋषव संधू विजय रहे। अंत में कॉलेज प्राचार्या ने सभी प्रतिभागियों को उनकी विजय के लिए शुभकामनाएं दी तथा प्रशिक्षु वर्ग को आगामी खेलों के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यातिथि शुभकरण सिंह व कुलतार सिंह गोल्डी ने प्रतिभागियों की प्रतिभा की सराहना की तथा नशे से दूर रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेलें हमारे शरीर का अभिन्न अंग हैं तथा खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।