महादेव के जयकारों की गूंज के साथ केदारनाथ धाम के खुले कपाट

The open doors of Kedarnath Dham with the echo of Mahadev's cheers

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। केदारनाथ में कपाट खोलने के लिए सुबह 5 बजे से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी. आज कपाट खुलने के बाद से ग्रीष्मकाल में केदारनाथ (Kedarnath Dham) के दर्शन शुरू हो गए है।

महादेव के जयकारों की गुंज के साथ केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए। मंदिर में कपाट खुलने के समय करीब आठ हजार भक्त मौजूद रहे। इस दौरान केदारनाथ धाम को 35 क्विंटल फूलों से सजाया गया। सुबह करीब 3 फीट तक मोटी बर्फ की चादर बिछी होने के बाबजूद भी हजारों भक्त दर्शनों के लिए पहुंचे। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) भी केदारनाथ के कपाट खुलने के समय मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः साल खड्ड में पड़ा मिला शव

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद मौसम विभाग की ओर से मौसम खराब होने और बर्फबारी और बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक बर्फबारी का अनुमान लगाया है। ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। इस बार केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) पर हर बार की अपेक्षा अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।