लखीमपुर प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने किया मौन प्रदर्शन, विपक्ष ने लगाया सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में कांग्रेस द्वारा आज देश भर में मौन प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी शिमला में भी कांग्रेस द्वारा राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता मौन पर बैठने के किये राजभवन पहुचे लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने राजभवन के गेट के सामने बैठने से रोक दिया जिसके चलते कुछ देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कर्मियों से बहस बाजी होती रही। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर राजभवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप लगाए और कहा कि लखीमपुर में हुई घटना के खिलाफ देश भर में आज कांग्रेस मौन प्रदर्शन कर रही है और शिमला में भी राजभवन में कांग्रेस मौन प्रदर्शन करने पहुँची लेकिन कार्यकर्ताओ को बैठने से रोका गया जबकि राजभवन को पहले ही इसको लेकर पत्र लिखा गया था। इसके बावूजद कार्यकर्ताओ को बैठने से रोका गया।

कांग्रेस कार्यकर्ता यहां कोई प्रदर्शन नही बल्कि मौन व्रत पर बैठ रहे थे। उन्होंने कहा लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है लेकिन आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सब्र का इम्तिहान न ले। सरकार यदि ये सोच रही है कि बल से ओर दवाब से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे है तो विपक्ष डरने वाला नही है। कांग्रेस अहिंसा वादी पार्टी है और यहां कोई धरना करने नही बैठ रही थी इस तरह की सरकार की तानाशाही से विपक्ष डरने वाला नही है उन्होंने कहा कि लखीमपुर में किसानो की मंत्री के बेटे द्वारा हत्या की जाती है और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती है।