प्रदेश सरकार की बेरुखी से टूट रहा जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र

प्रदेश सरकार की बेरुखी से टूट रहा जेबीटी व डीएलएड प्रशिक्षुओं का सब्र

उज्जवल हिमाचल। मंडी
बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखने की मांग को लेकर अब जेबीटी प्रशिक्षुओं के सब्र का बांध टूट चुका है। लगातार 9 दिन से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे जिले के 4 प्रशिक्षण संस्थानों के जेबीटी प्रशिक्षु शुक्रवार को भी मंडी के सेरी चानणी पर ठंड और बारिश के बीच विरोध प्रदर्शन में जुटे रहे।

जेबीटी प्रशिक्षुओं ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अब लड़ाई आर-पार की होगी। जेबीटी प्रशिक्षु ममता व स्मृति ठाकुर ने बताया कि पिछले 9 दिनों से जेबीटी एवं डीएलएड प्रशिक्षु कक्षाओं का लगातार बहिष्कार कर रहे है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़ेंः राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन में हुआ चाय पार्टी का आयोजन


इसको लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं का पूरे प्रदेश में रोष जाहिर है। उन्होंने कहा कि जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को बाहर करने की मांग को लेकर कई मर्तबा सरकार के समक्ष पत्राचार किया है लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है। अब जेबीटी प्रशिक्षु खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। अगर सरकार को यही रवैया अपनाना है, तो फिर प्रदेश में खोले गए जेबीटी संस्थानों को ही बंद कर देना चाहिए।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।