जो खिलाड़ी नेशनल टीम में लेगा हिस्सा, उसे मिलेगा एक लाख का नगद पुरस्कारः काजल

The player who will participate in the national team will get a cash prize of one lakh: Kajal

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

स्थानीय विधायक पवन काजल आज ग्राम पंचायत ज़मानाबाद में युवा बजरंग दल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे। इस दौरान काजल ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जो भी खिलाड़ी किसी भी खेल की नेशनल टीम में शामिल होकर हिस्सा लेगा उसे एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार निजी तौर पर वह देंगे। ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत में खेल मैदान बनाकर युवाओं को खेल सुविधा मुहैया करवाना उनका लक्ष्य है।

काजल ने युवाओं को आह्वान किया कि नशे से दूर रहकर क्रिकेट के अलावा कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल अन्य ग्रामीण खेलों में अनुशासन से भागीदारी सुनिश्चित कर अपने भविष्य को संवारे। काजल ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार उन्हें जीताकर जो विश्वास जताया है क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाकर और गरीब वर्ग के विकास, हक के लिए उनकी लड़ाई यथावत जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शाहपुर विधायक ने ब्लॉक् कांग्रेस के पदाधिकारियों संग की बैठक

उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को दस हजार रुपए की नगद राशि भेंट की। युवा बजरंग क्लब ज़मानाबाद के राजीव ने बताया कि प्रतियोगिता में 65 टीमों ने भाग लिया। जमानाबाद के बजरंग क्लब की टीम ने फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में फ्लोरमिल क्रिकेट क्लब को तीन विकेट से हराकर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इस मौके पर पंचायत के उपप्रधान अशोक, राजीव काका, सरुप कुमार, साहिल, संदीप भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।