कांगड़ा: सड़क में पड़ा गड्ढा हादसों को दे रहा न्योता, प्रशासन बेसुध

The pothole lying in the road is giving invitation to the accidents, the administration is insensitive

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा से मटोर जाने वाली सड़क एनएच 88 में बस स्टैंड के आगे कई दिनों से सीवरेज का ढक्कन टूटा हुआ पड़ा है, और काफी बड़ा गड्ढा पड़ गया है, जिस कारण रोजाना दोपहिया चालक (two wheeler) चोटिल हो रहे हैं लेकिन प्रशासन इसकी सुध तक नहीं ले रहा। दिन में तो गड्ढा दिख जाता है, लेकिन रात के समय गड्ढा दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। रोजाना इस सड़क से कई आला अधिकारी निकलते हैं लेकिन शायद उनकी नजर इस गड्ढे पर नहीं पड़ती… अगर नजर पड़ती है तो क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है यह एक चिंता का विषय है…..

आसपास के दुकानदारों का कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में कई बार प्रशासन को भी बताया लेकिन प्रशासन (Administration) द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः कायाकल्प और पर्यावरण में सिविल अस्पताल बरनाला प्रदेश में दूसरी बार भी रहा प्रथम

रात के समय बढ़ जाती है अधिक परेशानी

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि गड्ढा सड़क के बिल्कुल बीच पर बना हुआ है। गड्ढे के कारण रात के समय दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। रात के समय सड़क पर रोशनी की उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं दोपहिया वाहनों की लाइटों में गड्ढा स्पष्ट दिखाई नहीं देता। कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढे (pothole) में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं।

क्या कहते हैं एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर

इस बाबत जब एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या आप के माध्यम से मेरे ध्यान में आई है अगर ऐसा है तो संबंधित विभाग को निर्देश देकर जल्द से जल्द इस गड्ढे को ठीक करवाया जाएगा ताकि आवाजाही में किसी को कोई दिक्कत ना आए।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।