नूरपुर शहर के चौगान में जाम की समस्या लेने लगी विकराल रूप

नूरपुरः आजकल जाम की समस्या नूरपुर शहर के बाजार व चौगान कस्बे में दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेने लगी है। कुछ बुद्विजीवी समुदाय ने इसका कारण शहर के मुख्य बाजार में दोनों तरफ दुकान के आगे दुकान का सामान व चौगान में सडक के दोनों तरफ समान लगाना बताया है। ऐसे लोग, जो दो पहिया वाहन व कारें जो बाजार खुलने से लेकर बाजार बन्द होने तक बिना खौफ के खडीं रहतीं हैं। यह नूरपुर शहर में एक समस्या बताई है।

किसी वक्त एक आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने इस समस्या का समाधान करने का कदम उठाया था लेकिन राजनीति के कारण उनका यह मिशन कामयाब नहीं हो सका। जिस कारण हिमाचल प्रदेश सरकार का कोई भी प्रशासनिक अफसरशाही इस पर अंकुश नहीं लगा सका। उसके बाद कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या से जनता को राहत नहीं दिला पाया। नूरपुर बाजार में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।

आए दिन बाजार में जाम लगना आम बात हो गई है। जाम लगने से न केवल छोटे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम लगने की वजह से यहां बुजुर्ग लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों को भी बाजार से निकलना मुश्किल हो जाता है व दुर्घटना का शिकार होने का भय भी बच्चों के अभिवावकों को लगा रहता है।

उल्लेखनीय है कि नूरपुर बाजार में जाम की समस्या से निपटने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था को लागू किया गया था। परंतु आईएएस अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति के अलावा कोई भी अधिकारी इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू नहीं करवा पाया। जाम की स्थिति पैदा करने के लिए यहां वन-वे का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक है।

वहीं बाजार में यहां वहां अपने दो पहिया वाहन खड़े करने वाले चालक भी कम दोषी नहीं है। इसी कड़ी में निजी स्कूलों के वाहन चालक भी गलत दिशा में अपने वाहन बाजार में लाकर आग में घी डालने का काम करते है। समय-समय पर मीडिया ने इस समस्या बारे प्रशासन को जागरुक भी किया।

यह भी पढ़ेंः सभी विधानसभा क्षेत्रों से आगामी चुनावों के लिए चुने जाएगें परिवार के ब्रांड अम्बेसडर

नूरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने भी नूरपुर मीडिया को आश्वासन दिया था कि इस समस्या का समाधान जनहित में किया जायेगा। परंतु कोरे आश्वासनों के सिवा कोई कार्रवाई अमल में अभी तक नहीं हुई। इतना नहीं नाबालिक की तादाद शहर में गाडियों व दो पहिया वाहन चलाने में अधिकांश पाई गई है।

शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी काफी समय से अनफिट नजर आ रहें है। वन-वे यातायात का सरेआम उल्लघंन ही नियमों की धज्जियां उडाई जा रहीं है। जिस वजह से शहरवासियों में काफी रोष पाया गया। शहरवासियों की प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों से मांग है कि अति शीघ्र इस जाम की समस्या से छुटकारा दिलाया जाए।

इस विषय में नूरपुर नगर परिषद से अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा उर्फ शिवू का कहना है कि आज मामला फिर से ध्यान में नूरपुर से बुद्विजीवियों ने लाया है। पुलिस को आदेश जनहित मे जारी कर दिए है। नूरपुर थाना प्रभारी जसवाल सिंह का कहना है कि इस मामले में पुलिस टीम गठित कर दी है। जनहित में अम्लीजामा पहनाया जायेगा। किसी को भी कानून से खिलवाड नहीं करने दिया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।