प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरूः आशीष बुटेल

The process of filling 12 thousand vacant posts of teachers has started in the state: Ashish Butail

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा, आशीष बुटेल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के 12 हजार पद रिक्त हैं और इन्हें चरणबद्ध तरके से भरने की प्रकिया आरम्भ की जा रही है ताकि शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके। सीपीएस शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय गोपालपुर के वार्षिकोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हे शुभकामनाएं दी। बुटेल ने कहा कि बच्चें परिजनों से अधिक अपने अध्यापकों की बात मानते हैं और अनुशरण करते हैं। इसलिए बच्चों का भविष्य सवारने और उनकी प्रतिभा तराशने की सबसे अधिक जिम्मेवारी अध्यापकों की है।

उन्होंने कहा कि स्कूल भी हमारे हैं तथा बच्चे भी हमारे ही हैं। बच्चों के भविष्य को सवारने और सही दिशा प्रदान करने के लिये सरकारें तो अपना कार्य कर रही हैं लेकिन समाज को भी सक्रिय भूमिका में आगे आने की जरूरत है। उन्होंने अध्यापकों से बच्चों को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त नैतिक शिक्षा, अधिकारों और कर्तव्यों का भी ज्ञान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सह पाठ्यक्रम गतिविधियों को भी शामिल किया जाए, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों ने वार्षिक उत्सव में खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किया है और बच्चों के मंच पर आने से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में बच्चों में तनाव भी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः कोटक्वाला को वीरता पंचायत से जोड़ने के लिए बनेर खडड पर होगा पुल का निर्माणः पवन काजल

उन्होंने तनाव को दूर करने के लिये योग और विद्यालय में अन्य गतिविधियां को शामिल करने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्यालय को 21 हजार देने की घोषणा की और अध्यापकों से बच्चों को पिकनिक के लिए। पालमपुर साइंस सेंटर एवं अन्य स्थानों के साथ बड़े सरकारी कार्यालयों में भी ले जाने की बात कही ताकि बच्चों को सरकारी कामकाज की जानकारी मिले। उन्होंने विद्यालय में दो कमरे देने और कमरों के रिपेयर करवाने के लिये धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय के लिये जमीन देने, आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा कंप्यूटर तथा जेन टी एस्टेट द्वारा स्कूल को सहयोग देने की सराहना की। इससे पहले विद्यालय के मुख्याध्यापक घनश्याम दास ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द, नगर निगम के उपमहापौर अनीश नाग, पूर्व अध्यक्ष मदन दीक्षित, प्रधान ग्राम पंचायत गोपालपुर हरी राम, सूक्ष्म बुटेल, प्रेम बुटेल, पूर्व प्रधान अनिल कुमार, संतोष कपूर, अमिता, विजय ठाकुर, टीआर कपूर, दीपा राम, राजीव आनंद, एसएमसी प्रधान पवन कुमार, अमित शर्मा, ओंकार ठाकुर, कमला कपूर, निशा शर्मा, विजय शर्मा, प्रवीण भट्ट सहित छात्र, अध्यापक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।