GAV पब्लिक स्कूल कांगड़ा का परिणाम रहा शानदार

प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चमक रहा जीएवी का नामः सुनील कांत चड्ढा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

रविवार को जीएवी पब्लिक स्कूल (GAV Public Senior Secondary School) कांगड़ा कक्षा नर्सरी से 11वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परिणाम के दिन स्कूल की चेयरमैन नीना पाहवा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यतिथि का स्कूल पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत चेयरमैन नीना पाहवा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे द्वीप प्रज्वलित करके की गई।

इसके उपरांत प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने स्कूल का परिणाम घोषित किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हमारा स्कूल कांगड़ा का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अग्रणी स्कूलों में से एक है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के समय निजी स्कूलों के लिए चुनौतीपूर्ण था लेकिन ऑनलाइन शिक्षा सभी के लिए एक नया अनुभव था।हमारे बच्चों ने बिना किसी कोचिंग के नीट व जेईई परीक्षा में मेरिट के आधार पर एमबीबीएस व इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। नीट के 14 व जेईई के 16छात्रों को सम्मानित किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में एडमिशन लेने वाले 4 छात्रों व सी ए के 2छात्रों को चेयरपर्सन ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल के बच्चों ने काफी मेहनत की जिससे की स्कूल का परिणाम शानदार रहा।

यह भी पढ़ेंः सिटिजन साइंस द्वारा पक्षियों की निगरानी पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

इस अवसर पर स्कूल की चेयरमैन नीना पाहवा ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ, विधार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी। और साथ ही कहा कि हमारे पास ऐसा स्टाफ है जो कि हमारी बैकबॉन है जिसके जरिए हम खड़ें है। हमारा जो स्टाफ है वो काफी मेहनती है जो कि आज बच्चों के परिणाम (Result) से देखा जा सकता है और जहां हमारे स्कूल के विद्यार्थियों की बात है तो उन्होने हर वर्गों में स्कूल स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होने कहा कि मुझे यह बात बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे स्कूल को स्वच्छता के मामले में डीसी कांगड़ा ने जिला का स्वच्छ स्कूल अवार्ड से सम्मानित किया है।

इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टी अजय वालिया, स्वर्ण शर्मा, अमन गुलेरिया, सचिन चड्ढा, अनुपम शर्मा व वीआरसी रविंद्र विषेश रूप से उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।