दसोरामाजरा में नदी के तेज बहाव में बहा कैमिकल उद्योग का सुरक्षा कर्मी

The security personnel of the chemical industry washed away in the strong current of the river in Dasoramajra
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित कैमिकल उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड का दासोमाजरा के नाले में बहने का मामला सामने आया

बद्दीः औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित कैमिकल उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड का दासोमाजरा के नाले में बहने का मामला सामने आया। युवक की पहचान रणजीत 25 पुत्र अमरजीत निवासी डिगहली जिला बिलासपुर से हुई। सूचना मिलती ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियानशुरू किया। लेकिन देर शाम तक युवक को कुछ पता नहीं लगा। जानकारी के अनुसार युवक दासोमाजरा में किराये के मकान में रहता था, जो कि शॉट रास्ते से होकर
रोजाना की तरह रविवार को भी अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, इस दौरान नाला क्रास करते हुए अचानक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा।

युवक को नाले में बहता देख आस पास के लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में आगे बह गया। बता दें कि बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी व नालों में पानी का बहाव अधिक रहता है। जिस नाले से होकर युवक आ रहा था वह नाला आगे बालद खड्ड से होकर सिरसा नदी में जाकर मिलता
है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के नाले में डूबने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को भी सूचित कर दिया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।