उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला की निहरी तहसील की ग्राम पंचायत पौड़ाकोठी के मशेरन गांव में तीन भाइयों का स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया। यह घटना देर रात करीब 12:00 बजे के आसपास पेश आई। जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। मकान में आग लगने से तीनों भाइयों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। और विभाग द्वारा आग से हुए नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पौड़ाकोठी के मशेरन गांव उस समय आग भड़क गई जब पूरा परिवार घर पर सो रहा था जैसे ही परिवार के एक सदस्य को आग लगे का पता लगा तो उन्होंने तुरंत सभी सदस्यों को घर से बाहर निकलने को कहा। घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक 16 कमरों का पूरा मकान जलकर राख हो चुका था। मकान में इंद्र देव, रघु नाथ और रमेश कुमार का परिवार रहता था।
घटना के बाद परिवार के लोगों के पास सिर्फ तन पर ओढ़ने के लिए पकड़े बचे हैं और सब कुछ जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि तीनों भाई मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे अब आगजनि की घटना से इन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुट गई है। और पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी मंडी के सोशल इमरजेंसी रिस्पांस वालंटियर दिले राम ने बताया की रात करीब 12 के आसपास मकान में आग लगी जिस कारण पूरा मकान जल कर राख हो चुका है। दिले राम ने बताया की मकान में 16 कमरे थे और 16 सदस्य रहते थे। उन्होंने बताया की आगनिक की घटना से परिवार का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसका आकलन विभाग द्वारा लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया की पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रही है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज