खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, शादी समारोह से लौट रहे थे वापिस

The speeding car collided with the pillar, returning from the wedding ceremony

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में शनिवार सुबह मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र के स्याह के समीप एक तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई। इस कारण कार में सवार तीन लोगों को चोट आई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ेंः 17 वर्षीय नाबालिगा से जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाकर किया गर्भवती, FIR दर्ज

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत शनिवार सुबह कार बग्गी से डडौर की तरफ जा रही थी। तेज रफ्तार कार जैसे ही स्याह के समीप पहुंची तो कार उल्टी दिशा में एक खंभे से जा टकराई। इस कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार में तीन लोग सवार थे जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।

वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और बताया जा रहा है कि उन्होंने नशे का सेवन भी कर रखा था। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।